शाहीन बाग़ -2 ( खालिस्तानी दिल्ली में )

# किसान आंदोलन तो बहाना है दिल्ली में शाहीन बाग़ -2 बनाना है ...! किसान आंदोलन के नाम पर कई ऐसे संगठन और लोग जुड़ रहे है जो नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देश विरोधी आंदोलन को हवा दे चुके हैं और जिसका कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया था । पीपुल मूवमेंट नाम की संस्था भी आंदोलन का हिस्सा है जिसमे उमर खालिद भी सदस्य है जो दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद है और यूनिटी अगेंस्ट हेट नामक संस्था जो CAA आंदोलन में भड़का रही थी वह भी शामिल है। ना किसी की जमीन जा रही, ना कोई मंडी खत्म हो रही फिर भी CAA की तरह भड़काया जा रहा है कि किसानों के अधिकार समाप्त हो जाएंगे। यह आंदोलन बिहार चुनाव की हार का एक खीझ है जिसमें खालिस्तानी, टुकड़े गैंग, नक्सली, बाम पंथी, तथाकथित पत्रकार, बुद्धजीवी जो CAA आंदोलन...