तांडव तो अब होगा

 

साल 2021 की शुरुआत कुछ खालिस्तानी मुद्दों के साथ साथ एक OTT प्लेटफॉर्म के अमेज़ॉन पर आई वेब सीरीज के बवाल के साथ शुरू हुआ । एक मुस्लिम फ़िल्म निर्माता अली अब्बास जफर की सैफ अली खान और टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य ज़ीशान अय्यूब के साथ बनी तांडव वेब सीरीज ने इतना बवाल मचाया की सबको एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ी । तांडव वेब सीरीज सिर्फ हिन्दू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है । इस सीरीज में भगवान श्री राम जी और शिव जी के बीच में अत्याधुनिक तरीके से वाद विवाद बताया गया और उसमें ऐसा दिखाया गया कि जैसे भगवान श्री राम जी की फैन फॉलोइंग भगवान शिव जी से ज्यादा बढ़ रही है इसलिए इसकी आड़ में देश को जाति सिस्टम में बांटने वाले नारे लगाकर इस मुद्दे को और हवा दी गई । इनको मनुवाद से इनको ब्राह्मण वाद से इनको सामंतवाद से आजादी चाहिए ऐसे भड़काऊ नारे भी लगे थे । और जिस महाविद्यालय का इस सीरीज में जिक्र हुआ है उसका नाम भी विवेकानन्द नेशनल यूनिवर्सिटी रखा । जिससे सबसे बड़े हिन्दू धर्म के लिए अपमानित होने जैसा माहौल बनाया जा सके । कुछ और भी विवादस्पद दृश्य इस सीरीज में फिल्माए गए । जिसका इस जग चुके हिन्दू धर्म के लोगो ने खुल कर विरोध किया । तब जाकर कुछ भाजपा की सरकारे जागी और अपने अपने राज्य की पुलिस को इसके ऊपर कार्यवाही के आदेश दिए ।

पुलिस की ओर से इस एक्शन को देखते हुए निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर ने लिखित में माफ़ी मांगी । अगले दिन फिर लोगो ने कहा माफ़ी से कुछ नही होगा हमको इन सीरीज को बैन करवाना ही होगा तब जाकर अगले दिन फिर जफ़र ने तांडव वेब सीरीज से उन भड़काऊ और भावनाओं को आहत करने वाले दृश्यों को हटाने का प्रस्ताव रखा और कहा हम माफ़ी मांगते है ।

तांडव मामले में मांगी गई माफी दिखाती है कि अपनी आवाज़ सुनाने के लिए ना तो बम फोड़ने की जरुरत होती है और ना थाना जलाने की, बस एकजुट रहिएगा तो सबको सब सुनाई देने लगता है। अपनी पहचान बनाए रखिए और एकजुट रहिए, सब जगह पर आ जाएंगे।

FoE ब्रिगेड खतना, हलाला, मुताह, मिस्यार, बालविवाह, बहुविवाह, चाची-मामी से निकाह, बम विस्फोट, जनसंख्या विस्फोट, कानफोड़ू अजान, काफिरों के खिलाफ जिहाद, काफिरों का धर्मपरिवर्तन, काफिर महिलाओं की मंडी लगाने और काफिरों का धर्मस्थल तोड़कर मस्जिद मजार बनाने पर फिल्म क्यों नहीं बनाता है?

हिन्दुओ को अब समझ जाना चाहिए कि जब तक आप सब मिलकर इन टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यों के द्वारा निर्मित हिन्दू धर्म की धज्जियां उड़ाने वाली फिल्मों वेब सीरीजों का मुखर रूप से विरोध नही किया तो ये लोग अब नही सुधरने वाले । सबको एकजुट होकर इस बॉलीवूड जिहाद को ख़त्म करना होगा ।

एक वेब सीरीज का विरोध होगा, दूसरी आ जाएगी । परमानेंट सोल्ल्युशन निकलना चाहिए नही तो जीवन भर ट्रेंड कराते रह जाएंगे । माननीय ब्रॉड कास्ट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी वेबसीरिज पर चलने वाले कंटेंट के लिए गाइड लाइन बनाई जाए ताकि किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वाला और घटिया कंटेंट पर लगाम लगाई जा सके ।


Comments

Popular posts from this blog

India at Paris Olympic 2024

शिवसेना उद्धव ठाकरे या फ़िर सोनिया सेना

सोनार बांग्ला vs टोलाबाजी बांग्ला