तांडव तो अब होगा

साल 2021 की शुरुआत कुछ खालिस्तानी मुद्दों के साथ साथ एक OTT प्लेटफॉर्म के अमेज़ॉन पर आई वेब सीरीज के बवाल के साथ शुरू हुआ । एक मुस्लिम फ़िल्म निर्माता अली अब्बास जफर की सैफ अली खान और टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य ज़ीशान अय्यूब के साथ बनी तांडव वेब सीरीज ने इतना बवाल मचाया की सबको एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ी । तांडव वेब सीरीज सिर्फ हिन्दू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है । इस सीरीज में भगवान श्री राम जी और शिव जी के बीच में अत्याधुनिक तरीके से वाद विवाद बताया गया और उसमें ऐसा दिखाया गया कि जैसे भगवान श्री राम जी की फैन फॉलोइंग भगवान शिव जी से ज्यादा बढ़ रही है इसलिए इसकी आड़ में देश को जाति सिस्टम में बांटने वाले नारे लगाकर इस मुद्दे को और हवा दी गई । इनको मनुवाद से इनको ब्राह्मण वाद से इनको सामंतवाद से आजादी चाहिए ऐसे भड़काऊ नारे भी लगे थे । और जिस महाविद्यालय का इस सीरीज में जिक्र हुआ है उसका नाम भी विवेकानन्द नेशनल यूनिवर्सिटी रखा । जिससे सबसे बड़े हिन्दू धर्म के लिए अपमानित होने जैसा माहौल बनाया जा सके । कुछ और भी विवादस्पद दृश्य इस सीरीज में फिल्माए गए । जिसका इस जग चुके हिन...