Posts

Showing posts from April, 2021

सोनार बांग्ला vs टोलाबाजी बांग्ला

Image
  ल ोकतंत्र मतलब जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा चलाया जाने वाला शासन सिर्फ किताबो में पढ़ने और सुनने में ही अच्छा लगता है । जमीनी हकीकत से कोसो दूर हर बार की तरह इस बार फ़िर पश्चिम बंगाल में 5 साल के कार्यकाल के लिए रणभेरी और उसका शंखनाद बज चुका है फर्क सिर्फ इतना है कि 202 1 में ये चुनाव हो रहा है । जी हां 202 1 और ममता बनर्जी के कटमनी भ्रष्टाचार दोनो के ही खात्मे का साल ,   कोरोना काल में वेक्सिनेशन प्रोसेस के समय में हो रहे है विधानसभा चुनाव। यहाँ मुख्य चुनावी पार्टिया है भाजपा ( ए नडीए परिवार ) और सामने है ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस जबकि कांग्रेस और वामपंथियों के गठबंधन का असर कही नही दिख रहा । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 201 6 में 2 94 सीटों के लिए हुई मतगणना में पश्चिम बंगाल की जनता ने एक बार ममता बनर्जी पर भरोसा जताया था। ममता बनर्जी की TMC ने उस चुनाव में 211 सीटों पर सफलता हासिल कर राज्य में एक बार फिर अपनी सत्ता कायम की थी। उस समय विपक्ष बहुत कमजोर था परंतु लोकसभा चुनाव 2019 में ममता बनर्जी का दल हाफ हो गया